कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल कैफ की डेब्यू फिल्म टाइम टु डांस का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये एक डांस फिल्म है. जिसमें इजाबेल के साथ अभिनेता सुरज पंचोली नजर आएंगे. काफी समय से इस फिल्म की चर्चा थी. अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
ये फिल्म वैसी ही है जैसी बॉलीवुड में अब तक डांस वाली फिल्में आप देख चुके हैं. डांस कंपटीशन में भाग लेने विदेश गए सूरज पंचोली को इजाबेल कैफ का साथ मिलता है. उसके बाद शुरु होता कंपटीशन का दौर… इसमें अब तक आ चुकी बाकी फिल्मों से अलग आपको डांस फॉर्म दिखेगा. इसमें ये कपल लैटिन और बॉलरुम जैसे डांस फॉर्म करता दिखेगा
इस फिल्म को कोरियोग्राफर से फिल्ममेकिंग में कदम रखने जा रहे है स्टेनले डिकोस्टा. इस फिल्म से वो भी डेब्यू कर रहे हैं. वहीं कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजाल इसे प्रोड्यूस कर रही हैं.
इस फिल्म की शूटिंग 2018 में ही पूरी हो चुकी है. इस फिल्म के लिए कैटरीना की बहन इजाबेल काफी समय से तैयारियां कर रहीं थीं. फिल्म की रिलीज रुकी हुई थी. अब ये फिल्म 12 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.