अभिनेत्री दीया मिर्जा ने वैभव रेखी के साथ इसी महीने 15 फरवरी को शादी की थी. सोशल मीडिया पर दीया मिर्जा की शादी की कई सारी फोटोज और वीडियो वायरल हुई है. हाल ही में दीया मिर्जा की शादी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस अपनी शादी वाले दिन तैयार होते दिख रही हैं. साथ ही शादी का फोटोशूट करवाते हुए भी नज़र आ रही हैं. वीडियो में दीया मेकअप चेयर पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं और मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल रहा है. इस वीडियो में दीया अपने मेकअप के साथ ही अपने बालों को भी सेट करवाती दिख रही हैं. इसके बाद दीया के फेस पर मेकअफ का फाइनल टच दिया जा रहा है. वहीं, दीया मेकअप चेयर पर बैठी अपना मोबाइल चलाती हुई दिख रही हैं. उन्होंने अपनी शादी वाले दिन गोल्डन मांग के साथ लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वो बेहद की खूबसूरत लग रही थीं.