अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने पति के साथ मालदीव में वेकेशन को खूब एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपनी कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिन्हें देखकर फैंस ने उनकी तारीफो के पुल बांध दिए हैं.

इन दिनों कई फिल्मी सितारे कहीं न कहीं अपने वेकेशन के लिए घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोई अपने वेकेशन से बिकिनी फोटो को शेयर करते दिखाई देते हैं तो कोई अपने पति के साथ फोटो को शेयर कर रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं शिल्पा शेट्टी कीजो हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में कुछ नई बेहतरीन पोस्ट शेयर करती दिखाई दीं.

शिल्पा शेट्टी ने इन सभी फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा हैं कि, ‘हॉलिडेज ऐसे होने चाहिए.’ फैंस सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी की फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भी नज़र आ रहे हैं.