भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज और फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में अपनी गेंदजाबी से कहर बरपाने वाले डिंडा अब सियासी पारी खेलेंगे. पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से पश्चिम बंगाल की राजनीति मैदान में अपना कौशल दिखाएंगे. डिंडा ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. संन्यास के बाद डिंडा ने बीसीसीआई को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
अशोक डिंडा ने भारत के लिए 13 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 12 विकेट झटके हैं. वहीं 9 टी-20 मैचों में 17 विकेट लेने में सफल रहे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच की अगर बात करें तो डिंडा ने कमाल की गेंदबाजी की है.