लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पिछले 9 महीने से भारत और चीन के बीच बरकरार तनाव अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. दोनों देशों के बीच हुई समझौता वार्ता के बाद अब चीन बहुत तेजी से पीछे हट रहा है. चीन और भारत की सेनाओं ने समझौते के तहत पैंगोंग लेक के उत्तरी और दक्षिणी तट से बुधवार को सुबह से पीछे हटना शुरू किया है. दोनों सेनाएं इलाके में शांति और अमन कायम रखने के लिए आगे बढ़ना चाहती हैं. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन की सेनाओं ने इलाके से सिर्फ दो दिनों के अंदर 200 से अधिक टैंकों को पीछे हटाया है.

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में जानकारी दी थी कि चीन के साथ पैंगोंग झील के उत्तरी व दक्षिणी किनारों पर सेनाओं के पीछे हटने का समझौता हो गया है और भारत ने इस बातचीत में कुछ भी खोया नहीं है. उन्होंने बताया था कि पैंगोंग झील क्षेत्र में चीन के साथ सेनाओं के पीछे हटने का जो समझौता हुआ है उसके अनुसार दोनों पक्ष अग्रिम तैनाती चरणबद्ध, समन्वित और सत्यापित तरीके से हटाएंगे.