भारत-चीन सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में अपना बयान जारी कर दिया है. राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने कड़े शब्दों में कहा है कि चीन ने भारत की भूमि पर कब्जा कर रखा है, हम अपनी एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेंगे.
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हम नियंत्रण रेखा पर शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत ने हमेशा द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखने पर जोर दिया है. सीमा पर विवाद की वजह से भारत-चीन संबंध पर फर्क पड़ा है. हमारे सुरक्षा बलों ने साबित कर दिया है कि वे देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. चीन के साथ हमारी निरंतर वार्ता से पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट पर समझौता हुआ है. इस समझौते के बाद, भारत-चीन चरणबद्ध, समन्वित तरीके से आगे की तैनाती को हटा देंगे.’
रक्षा मंत्री ने आगे कहा, ‘पूर्वी लद्दाख में LAC के पास कई क्षेत्र बने हैं. चीन ने एलएसी और पास के इलाके में अपनी तरफ से भारी बल और हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा कर लिया है. हमारे बलों ने भी पर्याप्त और प्रभावी ढंग से काउंटर पर तैनाती की है.’