बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है.
वैलेंटाइन डे से पहले प्रॉमिस डे के मौके पर इरा ने नुपुर से अपने प्यार का इज़हार करते हुए इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है.
इरा ने नुपुर के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह उनकी आंखों में आंखें डाले उन्हें देख रही हैं. इरा ने लिखा, तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इरा ने पोस्ट में नुपुर को ड्रीम ब्वॉय बताया. इरा की ये पोस्ट देखकर उनके फ़्रेंड्स और दोस्तों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी.
नुपुर के साथ इरा के रिलेशनशिप की खबरें पिछले साल अक्टूबर से उड़ने लगी थीं जब इरा ने उनके नाम का टैटू गुदवा लिया था. इरा इन दिनों अपने डिप्रेशन में होने के खुलासे के कारण चर्चा में हैं