कैटरीना कैफ ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है जिसमें उनकी अदाएं वाकई कातिलाना हैं. उनका अंदाज़ देखकर फैंस का चैन उड़ गया है.

खासतौर से इस थाई स्लीट लहंगे में तो वो गजब ही ढा रही हैं. ऐसे डिज़ाइन का लहंगा आपने शायद ही कभी देखा होगा. इस थाई स्लीट लहंगे में वो कमाल लग रही हैं. आमतौर पर लहंगा थाई स्लीट नहीं होता लेकिन इसे कुछ अलग लुक देने की कोशिश की गई है.

रेड लहंगा ही नहीं बल्कि कैटरीना ने रेड कलर के एक और आउटफिट में फोटोशूट कराया है जिन्हें देखकर समुद्र से भी भाप उठने लगी हैं.

वहीं पिंक आउटफिट में कैटरीना का ड्रमैटिक लुक भी देखने लायक है. जिस पर फैंस के रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं. फेदर स्टाइल स्लीव्स के साथ कैटरीना को पीकॉक लुक देने की कोशिश की गई है लेकिन उन्हें इस लुक में सीमित नहीं किया है. वहीं हर आउटफिट के साथ कैटरीना ने कंट्रास्ट ज्वैलरी भी कैरी की है.