लालकिले पर हुई हिंसा और धार्मिक झंडे फहराने के मामले में आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की एक अदालत ने 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार की रात को सिद्धू को गिरफ्तार किया था.
दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में आज करीब शाम पांच बजे पेश किया. पुलिस ने सिद्धू की 10 दिनों की रिमांड मांगी. अदालत ने सिद्धू को 7 दिनों का रिमांड दिया. पुलिस ने कहा कि आगे भी रिमांड की ज़रूरत हो सकती है.
पुलिस ने ये कहा
दिल्ली पुलिस ने कहा कि दीप सिद्धू के खिलाफ वीडियोग्राफी सबूत हैं. उसने लोगों को भड़काया जिसके चलते लोगों ने सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाया. इसलिए उससे पूछताछ करनी है. उसके सोशल मीडिया की भी पड़ताल करनी है.
पुलिस ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च के दौरान नियमों का उल्लंघन हुआ. लाल किले पर झंडा फहराया गया. सिद्धू हिंसा में सबसे आगे था. लोगों को भड़काने वालो में सिद्धू सबसे आगे था. वीडियो में साफ दिख रहा कि वो झंडे और लाठी के साथ लाल किले में एंट्री कर रहा है.