आलिया भट्ट अपने दोस्तों के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही थीं. उनकी इस वेकेशन की फोटोज ने इंटरनेट पर खूब धमाल भी मचाया था. इस बीच आलिया के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के चाचा राजीव कपूर के निधन की खबर सामने आई. ऐसे में आलिया खुद को रोक नहीं सकीं.

आलिया ने अपनी मालदीव ट्रिप को शॉर्ट किया और वे रणबीर कपूर को सपोर्ट करने के लिए मुंबई पहुंच गई हैं. आलिया रणबीर की फैमिली के साथ ही पूरी कपूर फैमिली के भी करीब है. वे हर इवेंट में फैमिली के साथ नजर आती हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ वे फैमिली को सपोर्ट करने के लिए पहुंच गई हैं. उन्हें पहले एयरपोर्ट पर बाहर आते स्पॉट किया गया और फिर उन्होंने थोड़ी ही देर बाद राजीव कपूर के घर पर देखा गया.

बता दें, इससे पहले ऋषि कपूर के निधन के वक्त भी आलिया भट्ट कपूर परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी दिखाई दी थीं. पिता ऋषि कपूर के निधन के बाद से ही आलिया रणबीर के लिए सपोर्ट सिस्टम रही हैं.