शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने हाल ही में ब्रैंड न्यू कार खरीदी है, वो भी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि मर्सीडीज बेंज वी क्लास (Mercedes-Benz V-Class). कार खरीदने के बाद शिल्पा और राज को फैमिली के साथ मुंबई के वर्ली इलाके में स्पॉट किया गया. इस दौरान शिल्पा के साथ उनके पति राज, बहन शंमिता और उनकी मां थीं.
कार (Mercedes-Benz V-Class) की कीमत 71.10 लाख से लेकर 1.46 करोड़ के बीच है. इस कार की सीटिंग कैपेसिटी 7 लोगों की है. इसके इंजन की क्षमता 1950 cc – 2143 cc है. BHP: 160.9-160.0 Bhp ट्रांसमिशन वाली यह कार 5 अलग-अलग वेरिएंट में मार्केट में आती है. इस कार के हर वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है.
मर्सीडीज बेंज वी (Mercedes-Benz V-Class) काफी बड़ी कार है या कह लें कि ये एक फैमिली साइज कार है. कई महंगी गाड़ियों के कलेक्शन में शिल्पा (Shilpa Shetty) के पास अब एक और कार शामिल हो गई है. अब शिल्पा की पूरी फैमिली इस कार में एक साथ मजे करेगी. साथ ही पूरी फैमिली लंबी वेकेशन भी प्लान कर सकते हैं. शिल्पा और राज कुंद्रा ने पूरे परिवार के साथ पोज दिया. इसके अलावा दोनों ने गाड़ी के अंदर बैठकर भी पोज दिए.