कॉंग्रेस अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश में हैं. इस बीच कॉंग्रेस में राहुल गांधी का नाम एक बार फिर से कॉंग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सुझाया जा रहा है. अब छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया है.
दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा ऐसा राज्य है, जहां प्रदेश कॉंग्रेस ने राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है. राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपे जाने का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से लाया गया. साथ ही इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित भी कर दिया गया.