बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल बीते दिनों ही कश्मीर की वादियों से लौटी हैं. वहां उन्होंने काफी सारी यादें संजोई हैं, जिन्हें अब वे लोगों के साथ साझा कर रही हैं. वहां वे अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करने गई थीं. आने वाले गाने में एक्ट्रेस रैपर बादशाह के साथ नजर आएंगी. दोनों के आने वाले गाने को लेकर काफी बज बना हुआ है. अब इसी बीच एक्ट्रेस का एक और वीडियो सामने आया है.
कश्मीर की वादियों में शहनाज का डांस
शहनाज गिल इन दिनों हर ओर छाई हुईं हैं. कुछ घंटे पहले ही शहनाज गिल ने कश्मीर की वादियों से अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सेयर किए हैं. इन तस्वीरों में शहनाज गिल कश्मीर की कली बनी नजर आ रही हैं. साझा किए हुए वीडियो में शहनाज ऋतिक रोशन और अदाकारा प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म मिशन कश्मीर के सुपरहिट गाने ‘बुमरो-बुमरो’ पर डांस कर रही हैं. ये वीडियो काफी प्यारा है.