संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर इन दिनों बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में जुटी हैं. वह डांस क्लास ले रही हैं ताकि अपनी डांसिंग स्किल्स को निखार सकें. हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो और कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिसमें वह बैले डांस सीखती दिख रही हैं. खास बात ये है कि इस डांस सेशन में शनाया ने जो स्कर्ट पहनी है वो उन्होंने शाहरुख खान से उधार ली है.
शनाया ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कुछ हटकर ट्राय कर रही हूं. सुहाना खान मुझे अपनी स्कर्ट चुराने देने के लिए धन्यवाद.डांस को देखकर करिश्मा कपूर, नीलम कोठारी,सीमा खान,भावना पांडेय, नव्या नवेली नंदा जैसे सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है.