कांकाणी काला हिरण शिकार मामले में सरकार और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपीलों पर सुनवाई चल रही है. इसी के चलते निचली अदालत जिला एवं सत्र जिला जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होकर जमानत मुचलके पेश करने के आदेश दिए. इस मामले में निचली अदालत में 6 फरवरी को सुनवाई होगी. इससे पहले सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचे हैं. सलमान खान के जोधपुर की अदालत में वर्चुअल उपस्थिति के जरिए जमानत मुचलके भरने इजाजत मांगी गई है.
राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने नोटिस जारी किया है कोर्ट में स्वयं उपस्थित होने के बजाय अब सलमान वर्चुअली उपस्थित होना चाहता है, ताकि मुंबई से सीधे वह कोर्ट में अपनी हाजिरी लगा सके.
सलमान खान लगातार 17 बार हाजरी माफी ले चुके है. ऐसे में इस बार छह फरवरी को उन्हें हाजरी माफी मिलने की संभावना बहुत कम है. उन्हें हर हालत में कोर्ट में उपस्थिति देने जोधपुर आना होगा. जोधपुर आने से बचने के लिए सलमान की तरफ से अब यह याचिका दायर की गई है.