रिहाना के ट्वीट के बाद मनोरंजन जगत के सितारे किसान प्रदर्शन को लेकर अपना पक्ष रख रहे हैं और लोगों को प्रोपेगेंडा से बचने की सलाह दे रहे हैं. मनोरंजन जगत ही नहीं और खेल जगत से भी इस मामले को लेकर ट्वीट सामने आ रहे हैं. लेकिन इस घमासान के बीच एक गलती सायना से हो गई.
क्या था अक्षय कुमार का ट्वीट
अक्षय कुमार 3 फरवरी को ट्वीट कर लिखा था कि, ‘किसान हमारे देश का अहम हिस्सा हैं. उनकी समस्याओं का समाधान खोजने के कोशिशें की जा रही हैं और ये स्पष्ट भी है. हमेशा इस मुश्किल के शांतिपूर्ण हल निकलने का समर्थन करना चाहिए और उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए जो लोगों को बांटना चाहते हैं.’ इस ट्वीट को लेकर कई प्रतिक्रियाएं मिल रही है लेकिन इस बीच सायना का ट्वीट भी गौर करने लायक है. क्योंकि सायना ने ऐसा बड़ी गलती कर दी कि वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
ये है सायना का ट्वीट
सायना नेहवाल के ट्वीट को अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने हूबहू अक्षय के ट्वीट को कॉप कर लिया है. अक्षय के हैशटैग तक सायना ने कॉपी कर लिए. सायना नेहवाल के इस ट्वीट को खूब ट्रोल किया जा रहा है.