पंचांग के अनुसार आज माघ मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. चंद्रमा आज तुला राशि में गोचर कर रहा है. नक्षत्र स्वाति रहेगा. आज मेष राशि वालों को रचनात्मक कार्यों से लाभ होने की स्थिति बन रही है. वृष राशि के जातकों को आज प्रतिद्वंदियों से सावधान रहने की जरूरत है. अन्या राशियों के लिए कैसा है आज का दिन, जानते हैं-
मेष– कारोबार अच्छा रहेगा. संपत्ति का लाभ होगा. सेहत में सुधार होगा.
वृषभ– सफलता मिलेगी. परीक्षा में लाभ होगा. मानसिक रूप से ठीक रहेंगे.
मिथुन– काम पूरा होगा. कर्ज की स्थिति ठीक होगी. धन लाभ होगा.
कर्क– विवाद ना करें. धन हानि से बचे. केले का दान करें.
सिंह– आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. उन्नति होगी. नौकरी में परिवर्तन होगा.
कन्या– धन लाभ के योग हैं. समस्याएं हल होंगी. मानसिक तनाव दूर होगा.
तुला– धन की स्थिति ठीक रहेगी. रिश्तों की समस्या हल होगी. बाधाएं दूर होंगी.
वृश्चिक– तनाव हो सकता है. दौड़-भाग रहेगी. रिश्तों का ध्यान रखें.
धनु– धन मिलेगा. करियर में सफलता मिलेगी. शुभ सूचना मिलेगी.
मकर– सेहत में सुधार होगा. धन मिलेगा. करियर में लाभ होगा.
कुंभ-चिंता दूर होगी. सहयोग मिलेगा. किसी धर्मस्थान पर जाएंगे.
मीन– सेहत का ध्यान रखें. संतान के स्वभाव से तकलीफ होगी. केले का दान करें.