बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अपनी शादी के 9वीं सालगिरह पर घर में कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते नजर आए. इस पार्टी सेलिब्रेशन के कुछ वक्त कुछ एसा हुआ जिसको देखकर आप हस हस के बेहाल हो जायेगे.
एक वीडियो में रितेश और जेनेलिया साथ में फिल्म धड़क के गाने झिंगाट पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच कुछ ऐसा होता है जिसके चलते सभी खुद की हंसी नहीं रोक पाते.
डांस कर रही जेनेलिया अपना संतुलन खो देती हैं और लड़खड़ा कर फ्लोर पर गिर पड़ती हैं. उनके साथ ही वहां डांस कर रहे एक्टर आशीष चौधरी भी गिर पड़ते हैं. फिर भी रितेश देशमुख इसके बाद भी डांस करते रहते हैं और कैमरा में देखकर फनी एक्सप्रेशन्स देते रहते हैं. हालांकि उनके चेहरे पर भी साफ नजर आता है कि वह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते.