एक्ट्रेस और ब्यूटी आइकॉन उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी अपनी कीमती ड्रेस और ज्वैलरी को लेकर सुखियों में छाई रहती हैं. वेस्टर्न ड्रेस में वह हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेती हैं. लेकिन अब उर्वशी रौतेला का ऐसा रूप सामने आया है जिसे देखकर आप प्रिया प्रकाश वॉरियर के चर्चित वायरल वीडियो को भूल जाएंगे.
वीडियो में उर्वशी रौतेला पंजाबी कुड़ी के अवतार में नजर आ रही हैं. उन्होंने एक पंजाबी सलवार सूट पहना हुआ है, जिसपर लंबी चोटी और उसमें परांदा भी लगाया हुआ है. हैवी ज्वैलरी के साथ उर्वशी बेहद प्यारी लग रही है.