कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के चारों तरफ जहां सरकार ने घेराबंदी बेहद सख्त कर दी है. वहीं किसानों के समर्थन में अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठने लगी है. पॉप स्टार रिहाना ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है.
रिहाना ने मंगलवार शाम को किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी एक खबर शेयर की. यह खबर किसानों के प्रदर्शन स्थल के आसपास इंटरनेट बंद करने को लेकर थी. रिहाना ने यह खबर शेयर करते हुए लिखा- हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे? रिहाना ने हैशटैग #FarmersProtest के साथ यह ट्वीट किया है.
रिहाना के इस ट्वीट के बाद कंगना को आ गया गुस्सा
कंगना ने ट्वीट किया, ”कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं. जो भारत को बांटना चाहते हैं. ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले और USA जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दे. शांति से बैठो बेवकूफ. हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें.”