डान्सिंग क्वीन नोरा फतेही जल्द ही एक नए म्यूजिक वीडियो ट्रैक यानी नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. उनके अगले गाने ‘छोड़ देंगे’ का टीजर भी अब सामने आ गया है. बीते दिन ही एक्ट्रेस ने आगामी सिंगल ‘छोड़ देंगे का पहला लुक शेयर किया था.
शानदार है गाने का टीजर
नोरा फतेही का ये गाना दिल टूटने और बदला लेने की कहानी को दिखाएगा. सामने आया गाने का टीजर काफी शानदार है. गाने का थीम रेड है. टी-सीरीज ने गाने का टीजर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हम आपको प्यार के जादू, विश्वासघात के दर्द और बदले की भावना का अनुभव करने के लिए एक पूरी अलग दुनिया में ले जाने के लिए तैयार हैं. #ChhorDenge 4 फरवरी को रिलीज होगा. हमारे साथ बने रहें!’