देश में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 8 हजार 635 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 94 लोगों की मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि बीते तीन दिनों से देश में संक्रमण के दैनिक मामले 15 हजार से कम आ रहे हैं और पिछले करीब एक महीने से मृतकों की संख्या भी 300 से नीचे बनी हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक करीब 40 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19 करोड़ 77 लाख 52 हजार 57 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6 लाख 59 हजार 422 सैंपल कल टेस्ट किए गए.