स्मार्टफोन गेम FAU-G (Fearless And United-Guards) ने चार दिनों में नया रिकार्ड बना दिया है. इंडियन गेम की बादशाहत गूगल प्ले स्टोर पर दिख रही है. 26 जनवरी को लॉन्च हुआ यह गेम अब टॉप फ्री मोबाइल गेम बन चुका है. इस गेम को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. हालिया एचीवमेंट का ऐलान FAU-G गेम डेवलप करने वाली कंपनी एनकोर गेम्स ने ट्विटर पर किया है.
गेम डेवलपर्स कंपनी का कहना है कि ये खेल जल्द ही अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा.
गूगल प्ले स्टोर में FAUG टाइप करके गेम डाउनलोड किया जा सकता है. गेम फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश हुआ है. इसे स्मार्टफोन और टैबलेट में खेला जा सकता है. इस साल के आखिर तक गेम Apple iPhone यूजर्स के लिए आ सकता है.