दिल्ली कांग्रेस ने राहुल गांधी को तत्काल प्रभाव से पार्टी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनील चौधरी ने कहा कि केवल राहुल गांधी ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं. किसानों से लेकर जीएसटी तक पर उनकी भविष्यवाणी सच साबित हो रही है. उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है. इसलिए हमने उन्हें फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया.
साल 2019 लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद इस पद पर कौन बैठेगा इसको लेकर कई बार चर्चा हुई. अंत में सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक चुनाव 29 मई को हो सकता है.