अभिनेत्री प्रियंका चोपडा अपनी लाईफ को पूरी तरह से चील करने में मानती है.प्रियंकाचोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म द व्हाइट टाइगर की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. साथ ही वह लगातार फिल्म का प्रमोशन भी कर रही हैं. इसके अलावा प्रियंका प्रियंका अपनी किताब Unfinished और नए लॉन्च किए हेयर केयर Anomaly की प्रमोशन में भी लगी हुई हैं. इतने बिजी शिड्यूल के बाद एक्ट्रेस का चिल करना का अवसर नहीं गवाती.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रियंका चोपड़ा ने इस वीकेंड समय निकालकर जकूजी में रिलैक्स करने का प्लान बनाया. अब प्रियंका ने अपने रिलैक्सड टाइम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने शनिवार को रेड बिकिनी पहने जकूजी में समय बिताते हुए फोटोज शेयर कीं.
इन फोटोज को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ”शनिवार सही तरह से एन्जॉय किया.” फोटोज में प्रियंका को रेड कलर की क्यूट बिकिनी में देखा जा सकता है.