ITBP के जवानों ने 17 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया. यहां का तापमान माइनस 25 डिग्री सेल्सियस है, जवानों ने इस दौरान राष्ट्रगान गाया और वंदे मातरम के जयकारे लगाए, भाजप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के मुख्यालय में ध्वजारोहण किया तो वही संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुजरात के डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति कार्यालय में तिरंगा फहराया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने सशस्त्र बल के जवानों से सलामी भी ली, रक्षा मंत्री ने सभी को रिपब्लिक डे की बधाई भी दी.

तो वही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित अपने आवास पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान वे अपने स्टाफ व पुलिसकर्मियों से भी मिले और उन्हें बधाई दी.