राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या के राम मंदिर की झलक दिखी. कला और वास्तुकला, भाषाओं और बोलियों, रीति-रिवाजों और परिधानों, मेलों और त्योहारों, साहित्य, संगीत के अलावा लद्दाख की संस्कृति और सांप्रदायिक सद्भाव को दर्शाया गया है.
राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी भी दिखी, इसमें अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के मॉडल को दिखाया गया. इसके साथ ही झांकी में सबसे आगे रामायण की रचना करते महर्षि वाल्मीतकि को भी दिखाया गया. इस झांकी को अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत, मूल्यों और सुंदरता के तौर पर पेश किया गया.