आज देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सितारे भी देशवासियों और फैंस को इस दिन की शुभकामनाएँ दे रहे हैं. अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.
सोशल मीडिया पर जॉन ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वो सफेद रंग कुर्ता-पजामा पहने हुए हैं. उनके माथे पर साफा बंधा हुआ है और हाथों में तिरंगा लहरा रहा है. ये तस्वीर पोस्ट करते हुए जॉन ने लिखा है, ”तन मन धन से बढ़कर जन मन गण! आप सभी को फिल्म सत्यमेव जयते की टीम की तरफ से हैप्पी रिपब्लिक डे.”