बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के फैंस को उनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है. अब एक्टर धीरे-धीरे सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. हमेशा की तरह इन तस्वीरों में भी उनका चुलबुला अंदाज दिखा है.

वरुण ने दो तस्वीरें शेयर की है. एक तस्वीर में उन्हें हल्दी लगी है और वो अपनी बॉडी दिखा रहे हैं.
24 जनवरी को वरुण ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी रचा ली. ये शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई जिसमें परिवार और करीबी 40 लोग शामिल हुए.अगर सेलिब्रिटी की बात करें तो इस शादी में वरुण के मौसेरे भाई व डायरेक्टर कुणाल कोहली, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और डायरेक्टर व वरुण के खास दोस्त शशांक खेतान भी मौजूद थे.