वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से एक सादे तरीके से हुई. लंबे समय से एक अच्छे दोस्त रहे दोनो शादी के बंधन में बंध गये है.
वरुण धवन और नताशा दलाल ने अपनी शादी सेरेमनी के लिए ट्रैडिनशनल और एक जैसा रीगल आउटफिट चुना. शादी के लिए वरुण और नताशा ने एक जैसे कलर वाले आउटफिट पहने. उन्होंने ऑफ-व्हाइट आउटफिट पहना जिसमें कढ़ाई काफी बारीकी से काम था. इस आउटफिट में दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही थी.

ऑफ व्हाइट शेरवानी में हैन्डसम लगे वरुण
वरुण धवन ने अपनी शादी के लिए ऑफ-व्हाइट बंदगला शेरवानी पहनी थी, जिस सोने के फूलों की कढ़ाई थी. इसके साथ उन्होंने रेशम के पयजामी पहनी हुई थी. इसके कलर कॉम्बिनेशन के साथ एक नीले रंग का दुपट्टा ले रखा था. इस शेरवानी को उनके मामा और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
नताशा ने अपना आउटफिट खुद डिज़ाइन किया
नताशा दलाल ने भी ने ऑफ व्हाइट लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होने वी शेप नेकलाइन ब्लाउज पहना था जिसकी शीयर स्लीव्स थी. ब्लाउज में सेक्विन पर बारीकी से काम किया गया जबकि इसमें छोटे-छोटे स्कैलप्ड दिखाई दिए. खास बात ये है कि नताशा ने खुद अपने लहंगे और ब्लाउज को डिजाइन किया है.