हाल ही में वरुण धवन औऱ नताशा दलाल शादी के बंधन मे बंधी, बहेद ही कम लोगों को वरुण ने अपनी शादी में बुलाया था. गेस्ट में करण जौहर भी शामिल थे. उन्होने अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियां बंटोरी थीं और जब इस शादी को अटेंड करने के बाद वो अलीबाग से वापसी के लिए निकले तो भी उनकी ड्रेस चर्चां में आ गई है.
लेकिन इस बार वो अतरंगे डिज़ाइन के कपड़ों को लेकर नहीं बल्कि जैकेट पर लिखे कैप्शन को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. दरअसल, अलीबाग के रिसोर्ट से जब करण जौहर निकले तो उन्होंने एक जैकेट पहनी हुई थी. जिस पर बोल्ड लेटर में लिखा था – FAKE
अब करण की ड्रेस से ज्यादा ये कैप्शन खूब चर्चा में है.