अभिनेत्री गौहर खान ने अपनी शादी की एक महीने की सालगिरह पर पति ज़ैद दरबार के लिए एक प्यारे से नोट के साथ अपनी शादी की अनदेखी फोटोज शेयर की हैं. आपको बता दें, शेयर की गई फोटोज गौहर खान और जैद दरबार की मेंहदी, हल्दी और शादी की है जिसमें दोनों काफी खुश नज़र आ रहे हैं.
गौहर खान ने जैद दरबार को ‘जानू’ कहते हुए लिखाकि, ‘फर्स्ट मंथ एनीवर्सरी बहुत सारे लोगों के लिए मायने नहीं रखती है लेकिन मेरे लिए ये मेरे सच्चे प्यार, मेरे सबसे अच्छे दोस्त को पाने के सेलेब्रेशन जैसा है, जो मेरे अच्छे समय में मेरे पार्टनर जैसा और बुरे समय में रीढ़ बनकर मेरे साथ खड़ा रहता है. जैद इतने शानदार इंसान बने रहने के लिए तुम्हारा बहुत शुक्रिया.’