देश की टेस्ट टीम की ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा आज 33 साल के हो गए हैं. हाल ही में भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताने वाले पुजारा टी20 क्रिकेट में भी शतक लगा चुके हैं. उनके जन्मदिन पर उन्हें बीसीसीआई से लेकर आईसीसी समेत क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने बधाई दी.
पुजारा को जन्मदिन की बधाई देते हुए आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे वॉल 2.0 चेतेश्वर पुजारा. क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक.”
चेतेश्वर ने हांसिल की है अनेक उपलब्धि
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6,000 रन पूरे किए थे. वह ऐसा करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बने थे. पुजारा ने अपनी 134वीं टेस्ट पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी.
इसके साथ ही वह टेस्ट में 6,000 रनों के आंकड़ें को पार करने वाले छठे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज़ भी बने थे. इस लिस्ट में सुनील गावस्कर, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ शामिल हैं.