भारत में कोरोना संक्रमण का पहला मामला पिछले साल जनवरी में आया था. एक साल के भीतर देश में एक करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 13,203 नए कोरोना केस सामने आए और 131 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. बीते दिन 13, 298 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. लगातार चौथे दिन 15 हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 6 लाख 67 हजार 736 हो गए हैं. कुल एक लाख 53 हजार 470 लोगों को जान जा चुकी है. एक करोड़ तीन लाख 30 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 84 हजार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है.
इतने लोगों को लगी वैक्सीन
देश भर में अब तक 16,15,504 लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीके लगाए गए हैं, जिनमें से कल 33,303 लोगों को टीके लगे. बता दें, देश में भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. वैक्सीन लगने के बाद अब तक कुल 6 लोगों के मौत की सूचना मिली है. हालांकि, मंत्रालय ने दावा किया कि इनमें से कोई भी मामला टीकाकरण से जुड़ा नहीं है.