सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के साथ और अपनी फैमली के संग लंच करते हुए स्पॉट हुए है. सोशल मीडिया पर दोनों अपनी पोस्ट के चलते काफी एक्टिव रहते हैं. साथ ही आए दिन दोनों कभी वेकेशन के चलते या पार्टी करते हुए स्पॉट किए जाते हैं.

कियारा और सिद्धार्थ अभी तक एक-दूसरे को ‘अच्छा दोस्त’ ही कहते हैं. दोनों ने अभी तक उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में पब्लिकली कुछ नहीं कहा है, लेकिन ये जोड़ी अक्सर साथ नजर आती है. इसी के साथ कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी लव स्टोरी को लेकर काफी सुर्खियों में बने रहते हैं.

बीते साल से ये बॉलीवुड स्टार्स का जोड़ा कई बार डेटिंग और शॉपिंग करते स्पॉट किया जा चुका है. हालांकि दोनों अपने रिश्ते को अब तक अधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है. लेकिन जब साल 2021 की शुरुआत में दोनों साथ में मालदीव गए थे, तब लोगों को इस रिश्ते पर पूरा विश्वास हो गया था.