बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर हैं. इसमें सलमान खान एक पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, आयुष शर्मा फिल्म में गैंगस्टर के रूप में दिखाई देंगे. इस बीच यह खबर सामने आई है कि फिल्म में सलमान खान के अपोजिट साउथ फिल्मों की स्टार प्रज्ञा जैसवाल नजर आने वाली हैं.


सलमान खान को उनकी कार में एक खास जगह पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान वो मोबाइल से कुछ तस्वीरें लेते दिख रहे थे. उसी दिन सलमान खान के साथ एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल भी स्पॉट हुईं थी. वो उस वक्त दूसरी कार में मौजूद थी. बता दें कि ये तस्वीरें सलमान खान की अपकमिंग फिल्म अंतिम की शूटिंग सेट से सामने आईं हैं. जहां वो अपनी इस फिल्म की शूटिंग के बाद स्पॉट हुए.

प्रज्ञा जैसवाल ‘अंतिम’ में सलमान खान के अपोजिट लीड रोल में दिखेंगी. यह उनका बॉलीवुड डेब्यू है.