नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल में बंगाली संस्कृति के बड़े नायक रवींद्र नाथ टैगोर के लुक में नजर आए. पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती में शामिल होने कोलकाता पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी पूरी तरह सफेद पोशाक मे दिखे, उनका लुक और गेटअप रविंद्रनाथ टैगोर से मिलता जुलता नजर आ रहा था.

कोलकाता पहुंचते ही पीएम मोदी सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और क्रीम कलर की शॉल में नजर आए. पीएम मोदी के हाथ में मास्क भी था जो सफेद रंग का था. पीएम मोदी के बाल भी गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जैसे लग रहे थे. लंबी दाढ़ी, दाहिने हाथ में टंगी शॉल, सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामे में मोदी का लुक़ रविंद्रनाथ टैगोर जैसा लग रहा था.