सलमान खान ने अपनी भांजी आयत के लिए ‘अंतिम-द फाइनल ट्रूथ’ फिल्म की शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती की. सलमान की बहन अर्पिता खान ने दोनों का एक वीडियो शेयर किया है.
इस प्यारे वीडियो में सलमान नआयत को एक हाथ से थामे डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में वह एक सिख के गेटअप में ही नजर आ रहे हैं. उन्होंने पगड़ी भी बांधी हुई है.
A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma)
पहाड़ी इलाके में शूट किए गए इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना ‘तू जो मिला’ चल रहा है जो कि सलमान की ही फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का है. अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर करते हुआ लिखा है – Unconditional Love (बिना शर्त प्रेम) यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘अंतिम’ में एक सिख किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में वह पहली बार वह आयुष के साथ भी नजर आएंगे. आयुष सलमान की बहन अर्पिता के पति हैं.