देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. पिछले 24 घंटे में 14,545 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं 163 लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 18,002 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 6 लाख 25 हजार 428 हो गए. देश में अब तक 10,43,534 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बीते दिन दो लाख 37 हजार लोगों को वैक्सीन लगी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक एक लाख 53 हजार 32 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 1 लाख 88 हजार हो गई. अब तक कुल एक करोड़ 2 लाख 83 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं.