पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के लिए साल की शुरुआत काफी बिजी रही है. वह कई जगह परफॉर्म कर रहे हैं और अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियोज की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि साल 2020 उनके लिए भी काफी हद तक वैसा ही रहा जैसा ज्यादातर अन्य लोगों के लिए रहा है. गुरु अधिकतर वक्त घर पर रहे और उन्होंने उन चीजों पर खुद को फोकस किया जो वह घर में रहकर कर सकते थे. इन्हीं चीजों में एक थी गुरु की फिटनेस.

रंधावा ने बताया कि साल 2020 में उन्होंने अपना 15 किलो तक वजन कम कर लिया. उन्होंने कहा कि साल 2020 भी उनके लिए एक्साइटिंग रहा है लेकिन ज्यादातर पर्सनल लेवल पर.

उन्होंने बताया, “मैंने लॉकडाउन में एक म्यूजिक वीडियो पर काम किया और 15 किलो तक वजन घटाया. इसके अलावा हमने अपना एक खुद का मर्चेंडाइज ब्रांड शुरू किया.”