डी-कंपनी के ड्रग्स मामले में एनसीबी ने बड़ा खुलासा किया है. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक डी-कंपनी ने पिछले पांच साल में ड्रग्स बेचकर करीब 1500 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस कमाई का बड़ा हिस्सा हवाला के जरीए दुबई में पहुंचा दिया गया. एनसीबी ने शक जताया है कि ड्रग्स के इस पैसे का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया गया. एनसीबी, डी-कंपनी ड्रग्स रैकेट की जांच के दौरान मिली जानकारी को ईडी और सीबीआई के साथ साझा करेगी. वहीं एनसीबी ने मुंबई में ड्रग्स फैक्ट्री का भी खुलासा किया है.
NCB के जरिए मुंबई के डोंगरी इलाके में चल रहे ड्रग्स फैक्ट्री के खुलासे के बाद चौंकाने वाली जानकारी समने आई है. डॉन करीम लाला का पठान गैंग एक बार फिर मुंबई में सक्रिय हो गया हैं. डी-कंपनी के साथ मिलकर पठान गैंग ड्रग्स का धंधा ऑपरेट कर रहा है. एनसीबी सूत्रों का कहना है कि गोल्ड और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की स्मगलिंग का धंधा बंद होने के बाद काफी समय तक पठान गैंग शांत था लेकिन पिछले कुछ सालों से पठान गैंग दोबारा सक्रिय हो गया हैं और ड्रग्स के धंधे में डी-कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहा हैं.