जम्मू-कश्मीर में ठंड का सितम जारी है. श्रीनगर में पारा 6 डिग्री से भी कम होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने 22 जनवरी से फिर से कश्मीर घाटी में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों की मुश्किल और भी ज्यादा बढ़ सकती है. इधर, उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप यथावत है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में हल्की धुंध है.राजस्थान में सर्दी के सितम के बीच रात के न्यनूतम तापमान में मामूली बढोतरी हुई है. मौसम विभाग ने राज्य के अनेक इलाकों में अभी कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.