राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तीन नए कृषि क़ानूनों का असर मध्यम वर्ग पर पड़ेगा और अनाज के दाम आसमान छुएंगे.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”ये समझना ग़लत है कि ये सत्याग्रह सिर्फ़ किसानों के लिए है. इन तीन कृषि-विरोधी क़ानूनों का असर मध्यम वर्ग पर भी पड़ेगा जब APMC नष्ट हो जाएँगे और अनाज के दाम आसमान छुएँगे. मोदी जी सिर्फ़ अपने पत्रकार और पूँजीपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं. आज सच्चाई सबके सामने है!”
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि दुनिया केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का सत्याग्रह के रूप में गुरु गोविंद सिंह की शिक्षाओं का जीवंत उदाहरण देख रही है.