आलिया भट्ट को यूथ आईकोन माना जाता है, आलिया के सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा फोलोअर्स है.आलिया भट्ट को फिल्म ‘राजी’ के लिए 10 करोड़ रुपए मिले थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आलिया एक फिल्म में काम करने के लिए 22 करोड़ चार्ज करती हैं.
हॉलीवुड और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक फिल्म को करने के लिए 22 करोड़ रुपये लेती हैं. प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म द मैट्रिक्स 4 में नज़र आएंगी. प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म इसी साल 2021 रिलीज की जाएंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने अपने फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव देखें है.आज वो बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंगना एक फिल्म को करने के लिए करीब 25 करोड़ रुपय लेती हैं.
कुछ ही दिनों पहले करीना कपूर खान ने अपनी आने वाली फिल्म लाल सिहं चड्ढा की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ आमिर खान भी नज़र आएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर एक फिल्म के लिए 20 से 21 करोड़ की फीस लेती हैं.