कोरोना वायरस माहामारी की वजह से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े अभिनेताओं को फिल्म रिलीज नहीं हो सकीं. कुछ अभी भी सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं कई अपनी फिल्मों को OTT पर रिलीज कर रहे है. इस बीच अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करने का सिलसिला शुरू कर चुके हैं.
अक्षय ने चुना ओटीटी
इससे पहले अक्षय कुमार ने ‘लक्ष्मी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया था. अब इसी कड़ी में वे ‘बेल बॉटम’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने जा रहे हैं. अब ये देखने वाली बात होगी की फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा.
थियेटर्स में रिलीज नहीं होगी ‘बेल बॉटम’
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अक्षय कुमार, वाणी कपूर और लारा दत्ता स्टारर ‘बेल बॉटम’ सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी. फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने की योजना है. सूत्रों के अनुसार, फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी और वासु भगनानी ने अमेजन प्राइम वीडियो से बातचीत भी शुरू कर दी है. जल्द ही इसकी रिलीज से जुड़ी जानकारी भी लोगों के साथ साझा की जाएगी. निर्माताओं और ओटीटी मालिकों के बीच इस समय चर्चा जोर शोर से हो रही है. इस महीने के अंत तक पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.