15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई वेबसीरीज़ तांडव विवादों में घिर गई है. रिलीज़ होते ही इस सीरीज़ को कई वजहों से विवादों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर सोशल मीडिया पर इस सीरीज़ की काफी आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स सीरीज़ के मेकर्स पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने सीरीज़ के कुछ सीन्स में भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया है.

मामले में कई राजनीतिक पार्टियां भी कूद गई हैं और उन्होंने सीरीज को बैन करने की मांग कर दी है. इस संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी पत्र लिखा गया है. मामले के तूल पकड़ते ही इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाने वाले सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है और उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी है.

सैफ के अलावा इस सीरीज में डिंपल कपाड़िया, गौहर खान, जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर समेत कई सितारे नज़र आ रहे हैं.