वाहनों पर फास्टैग (Fastag) को लगवाना अनिवार्य होने वाला है, क्योंकि अगले महीने से टोल प्लाजा पर केवल इसी के जरिए टैक्स कटेगा. ऐसे में अगर आपने अभी तक फास्टैग को नहीं लिया है, तो फिर घर बैठे-बैठे WhatsApp के जरिए भी इसको ऑर्डर कर सकते हैं. देश के प्रमुख निजी बैंक ICICI bank ने इस सुविधा को शुरू किया है.
बैंक ने दिया है विकल्प
अब ज्यादातर लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में ज्यादातर बैंक अपनी बैंकिंग सेवाओं को वॉट्सऐप पर लेकर के आ रहे हैं. इस क्रम में बैंक नेटबैंकिंग, पोर्टल के अलावा गूगल पे और अपने आईमोबाइल ऐप के जरिए भी फास्टैग को खरीदने की सुविधा दे रहा है.