बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश मांजरेकर पर एक व्यक्ति संग मारपीट करने का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि डायरेक्टर ने गुस्से में शख्स को थप्पड़ मारा और उसके साथ गाली-गलौज की. ये पूरी घटना 15 जनवरी की रात की है जब महेश गाड़ी से सोलापुर की ओर जा रहे थे. बताया गया है कि डायरेक्टर ने बीच में ही अपनी गाड़ी रोक दी जिस वजह से पीछे से आ रही एक दूसरी गाड़ी ने उनकी कार में टक्कर मार दी.
इस टक्कर के बाद ही आग बबूला हुए महेश मांजरेकर ने उस युवक संग मारपीट की, उसे थप्पड़ मारा और खूब गाली गलौज हुई. उस युवक ने पुणे जिले के दौंड तालुका के यवत पुलिस थाने में डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.