भारत में टीकाकरण अभियान शुरू होने के पहले दिन ही एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन लगवाई. उन्होंने देश में बनाई गई स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पर भरोसा जताया. कहा जा रहा है कि बड़ी हस्तियों द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाने से लोगों में वैक्सीन को लेकर विश्वास बढ़ेगा.
बता दें कि नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने दिल्ली में और एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर अशोक महापात्रा ने भुवनेश्वर में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन लगवाई. कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना वैक्सीन से कोई भी समस्या नहीं है, सभी लोग वैक्सीन लगवाएं.
पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को दी जाएगी वैक्सीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ युद्ध में जैसा धैर्य देश के लोगों ने दिखाया, वैसा ही धैर्य अब टीकाकरण के दौरान भी दिखाना होगा. भारत में पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.