पाकिस्तान महंगाई से जनता त्रस्त है. पिछले काफी समय से राजनीतिक अस्थितरता का भी दौर है. विपक्षी पार्टियां सड़कों पर अपनी ताकत दिखा रही हैं. लेकिन इमरान खान ‘नया पाकिस्तान’ की राग अलाप रहे हैं. हालांकि नया पाकिस्तान को लेकर उनकी सरकार कुछ कर नहीं पा रही है, क्योंकि पाकिस्तान में जनता दाने दाने को मोहताज होती जा रही है. महंगाई उफान पर है. खाद्य पराद्यों की भारी किल्लत है. पेट्रोल डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जिसके बाद अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में इमरान खान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन शुरू हो गया है.
पीओके में इमरान विरोधी प्रदर्शन तेज
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में पिछले कुछ महीनों से महंगाई आसमान छू रही है. जिसके खिलाफ 13 जनवरी को रावलाकोट में एक्शन कमेटी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन इमरान खान सरकार के उस फैसले के खिलाफ किया गया, जिसमें इमरान सरकार ने आटे पर दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया है. सब्सिडी खत्म करने के बाद आम जनता के पास आटा तक नहीं है, तो वो रोटी कैसे खाए